Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi: हैप्पी मकर संक्रांति

Happy Makar Sankranti Shayari

HAPPY MAKAR SANKRANTI


तिल की गर्माहट और गुर का मीठापन,
खुशहाल पतंग जैसे रहे सदा आपका मन !
ख़ुशी सम्मान इज्ज़त और प्रेम से भरा हो आपका जीवन,
प्रभु इस मकर संक्रांति पर दो सदा खुश रहने का धन !!
!! हैप्पी मकर संक्रांति !!

सूरज की रोशनी, मोतियों की बहार !
रात की चाँदनी, फूलों की बहार !!
मुबारक हो आपको, मकर संक्राति का त्यौहार !!
Happy Makar Sankranti

काट ना सके कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की !
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छुती है उचाईया आसमान की !!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये

तिल हम है और गुर आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद !
!! हैप्पी मकर संक्रांति !!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार !

मीठे गुर में मिल गयी तिल,
उड़ी पतंग और खिल गयी दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति !
Happy Makar Sankranti

घी की महकती खुशबू हो और आम का आचार,
दहीबड़े के खुह्बू के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये प्यारा त्यौहार !
!! हैप्पी मकर संक्रांति !!

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन, गुर में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग और
भर दे आसमान में अपने रंग !
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल अगर मजबूर ना होता,
हम भी आपको मकर संक्रांति विश करने को आता,
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता !
हैप्पी मकर संक्रांति 

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है हमारी शुभकामना !

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिना रात नहीं होती,
अपनी तो आदत है ऐसी,
आपको विश किये बिन,
 किसी भी त्यौहार की शुरुवात नहीं होती !
आपको और आपके परिवार को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

उम्मीद है आप लोगों को ये पोस्ट पसंद आया हो, धन्यवाद !!

Post a Comment

0 Comments